Latest

Cbi raid: रेलवे इंजीनियर के ठिकाने पर CBI का छापा, मिले 76 लाख रुपए कैश

पटना के कुम्हरार स्थित संदलपुर-अलकापुरी के घर और पत्रकारनगर स्थित ससुराल से करीब 76 लाख रुपए मिले हैं। इनके ससुर लेबर कमीश्नर के पद से सेवानिवृति हैं। उनके यहां से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। सीबीआई को जमीन और मकान समेत निवेश के 15 दस्तावेज मिले हैं। बिहारशरीफ के आशा नगर स्थित पैतृक घर की तलाशी खबर लिखे जाने तक जारी थी।

इसे भी पढ़ें-  Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र किया वितरित, सरकारी विभागों-संगठनों में मिलेगी नौकरी

पटना-नोएडा में फ्लैट

हाजीपुर-खगौल में कई प्लॉट छापेमारी में इंजीनियर रविश कुमार के दो फ्लैट और कई प्लॉट का पता चला है। पटना के राजाबाजार के अलावा उत्तर प्रदेश के नोएडा में फ्लैट है वहीं सोनपुर और खगौल में कई प्लॉट मिले हैं। बुधवार देर रात तक सीबीआई की कार्रवाई जारी थी। इस काम में कई टीमों को लगाया गया था।

इसे भी पढ़ें-  खराब परीक्षा परिणाम वाले 10 स्कूलों के प्राचार्यो की 1 दिसंबर को लगेगी क्‍लास

183 प्रतिशत आय से अधिक संपत्ति का मामला

पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर में तैनात चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (डिस्ट्रीब्यूशन) रविश कुमार ने अपने और परिजनों के नाम पर वर्ष 2009 से अक्टूबर, 2020 तक रेलवे में तैनाती के दौरान भारी मात्रा में चल-अलच संपत्ति बनाई। सीबीआई के मुताबिक वेतन आदि से इस दौरान उनकी कमाई 1.04 करोड़ रुपए होती है, जबकि पत्नी की कमाई 40 लाख के करीब है।

इसे भी पढ़ें-  Fog Safety Device For Train: कोहरे में भी रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, लग रहा फॉग सेफ डिवाइस

इस दौरान उनका खर्च 67.41 लाख रुपए है। इसके हिसाब से उनकी बचत 76.59 लाख रुपए के आसपास होनी चाहिए। पर इसके मुकाबले उनके और परिजनों के नाम पर 3.40 करोड़ से अधिक की संपत्ति पाई गई है। 183 प्रतिशत आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए बुधवार को तलाशी ली गई।