JABALPUR कलेक्टर के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो अधिकारियों को नोटिस
जबलपुर – कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज बुधवार की दोपहर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उप पंजीयक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और इस दौरान बिना अनुमति के कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर दो उप पंजीयक श्रीमती चित्रा राय एवं मनोज बोरकर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये ।
कलेक्टर ने नोटिस का सन्तोष जनक जबाब न मिलने पर दोनों अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी निरीक्षण के दौरान दिये हैं । श्री शर्मा ने दोनों उप पंजीयकों की अनुपस्थिति को वरिष्ठ जिला पंजीयक निधि जैन की लापरवाही माना है तथा अधीनस्थों पर नियंत्रण नहीं रख पाने के लिये उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
श्री शर्मा ने तीन दिन के भीतर नोटिस का संतोषजनक जबाब न मिलने पर एकपक्षीय कार्यवाही की चेतावनी भी वरिष्ठ जिला पंजीयक को दी है । ज्ञात हो कि कलेक्टर द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और धान उपार्जन के कार्य को देखते हुये हाल ही में आदेश जारी कर जिले में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर जाने पर रोक लगा दी गई थी