Latestमध्यप्रदेश

ज़िन्दगी की जंग हार गये सैकड़ों जान बचाने वाले करोना योद्धा डॉ शुभम उपाध्याय

सागर आशीष शुक्ला। बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के कोरोना योद्धा डॉ शुभम उपाध्याय को आखिर बचाया नहीं जा सका है और उनका दुःखद निधन हो गया है।

कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान भोपाल के चिरायु अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। पिछले करीब 6 माह से डॉ शुभम बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती करोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे थे।

इसी दौरान पिछले दिनों उन्हें ही संक्रमण ने जकड़ लिया था। सागर के बीएमसी अस्पताल में उनके इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल मे शिफ्ट किया गया था।

इसे भी पढ़ें-  Katni समाजसेवी, पूर्व पार्षद छेदीलाल कोष्टा का आकस्मिक निधन

यहां उनकी हालत बिगड़ने के बाद फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था। मध्यम नौकरीपेशा परिवार के युवा होनहार डॉ शुभम को पैसों की कमी के चलते पूरी तरह से उपचार नहीं मिल पा रहा था।

यह बात सामने लाए जाने के बाद कई समाज सेवियों और संस्थाओं ने उनकी आर्थिक मदद शुरू कर दी थी। मंगलवार को ही प्रदेश सरकार ने उनका पूरा इलाज करने की जिम्मेदारी ली थी।परंतु इस निर्णय में देरी के चलते उन्हें ज़रूरी इलाज नहीं मिल पाया और वे जिंदगी की जंग हार गए।

इसे भी पढ़ें-  Gold and Silver Price in MP वैवाहिक सीजन में सोने चांदी के ऊंचे दामों की वजह से ग्राहकी अटकने लगी

डॉ शुभम उपाध्याय के निधन की खबर से उनकी जान बचाने के प्रयास में लगा बीएमसी का चिकित्सा अमला और स्थानीय चिकित्सा जगत के साथ ही आम सुधीजन भी स्तब्ध रह गए हैं और उनमें शोक की लहर व्याप्त हो गई है।

इसे भी पढ़ें-  Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की अंतिम बैठक 30 को, सीएस बैंस को विदाई की अटकलें, अधिकारियों को भी बुलाया