Latestमध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में उपचुनाव के बाद पहला सत्र 28 दिसम्बर से, स्पीकर का चुनाव भी होगा

भोपाल, आशीष शुक्ला । मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है उपचुनाव में निर्वाचित 28 नए विधायकों की शपथ दिलाई जाएगी, स्पीकर का चुनाव भी होगा।

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू होगा। सरकार के प्रस्ताव पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सत्र बुलाने की अनुमति प्रदान कर दी है।

नोटीफिकेशन होते ही विस्तृत कार्यक्रम जारी हो जाएगा। विधानसभा का नया अध्यक्ष चुना जाएगा। साथ ही, लव जिहाद को लेकर लाए जा रहे नए धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020 पर चर्चा होगी।

इसे भी पढ़ें-  अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलि‍स की कार्रवाई: उमरि‍यापान में भारी मात्रा में शराब जब्‍त

इस सत्र के दौरान उपचुनाव में जीते हुए 28 विधायकों की शपथ होगी। सत्र में वित्त विभाग, सरकार के बजट का अनुपूरक अनुमान सदन में पेश कर सकता है। इससे पहले 21 सितंबर को एक दिन का सत्र हुआ था। उसमें सरकार ने मध्य प्रदेश विनियोग विधेयक 2020 के साथ मध्यप्रदेश साहूकार संशोधन विधेयक 2020 व अनुसूचित जनजाति ऋण विमुक्ति विधेयक 2020 पारित कराया था।

इसे भी पढ़ें-  लाडली का कमाल, बिरला गर्ल के इरादे फौलादी, मेहनत से क‍िया इस कंपनी का टेकओवर

उपचुनाव के बाद विधानसभा में दलीय स्थिति

कुल सदस्य संख्या- 230

भाजपा- 126

कांग्रेस- 96

बसपा- 2

सपा- 1

निर्दलीय- 4

रिक्त- 1