Latest

अहमद पटेल के निधन पर पीएम मोदी, राहुल और प्रियंका गांधी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अहमद पटेल के निधन पर दुख जताया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘अहमद पटेल जी के निधन से दुखी हूं।

उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल बिताए, समाज की सेवा की। उन्हें अपने तेज दिमाग के लिए जाना जाता था, कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में उनकी भूमिका हमेशा याद की जाएगी। उनके बेटे फैसल से बात की और संवेदना व्यक्त की। अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले।’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज एक दुखद दिन है। अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे। उन्होंने कांग्रेस में रहकर सांस ली और अपने सबसे कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे। वह पार्टी के लिए अतिबृहत संपत्ति थे। हम उन्हें याद करेंगे। फैसल, मुमताज और परिवार को मेरा प्यार और संवेदना।’

इसे भी पढ़ें-  Singrauli Intercity Cancelled: ट्रैफिक एंड पॉवर ब्लॉक के चलते सिंगरौली इंटरसिटी तथा मेमू ट्रेन दो दिन निरस्त रहेंगी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अहमद पटेल के निधन पर दुख व्यक्त किया। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘अहमद जी न केवल एक बुद्धिमान और अनुभवी सहकर्मी थे, जिनसे मैं लगातार सलाह और परामर्श के लिए मुखातिब थी, बल्कि वे एक ऐसे दोस्त थे जो हम सभी के साथ खड़े रहे, दृढ़, निष्ठावान और अंत तक भरोसेमंद रहे। उनके निधन ने एक विशाल शून्य छोड़ दिया है। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

इसे भी पढ़ें-  Uttarkashi Tunnel Rescue Update: मैन्युअल ड्रिलिंग पूरी, कभी भी बाहर आ सकते हैं मजदूर; बाबा बौखनाग की रही असीम कृपा- सीएम धामी

 

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बुधवार तड़के निधन हो गया है। उनके पुत्र फैसल पटेल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। कोरोना संक्रमित होने के बाद वह कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे।

उनके बेटे फैसल पटेल ने ट्वीट कर कहा ‘बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मेरे पिता अहमद पटेल का निधन 25 नवंबर को सुबह 3.30 बजे हो गया। करीब महीने भर पहले वह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद से उनकी हालत बिगड़ती गई और शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। मैं सभी शुभचिंतकों से प्रार्थना करता हूं कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें और भीड़ न करें व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।’

इसे भी पढ़ें-  गजवा-ए-हिंद: इन राज्यों के संदिग्ध ठिकानों पर NIA की छापेमारी, जैन नाम के एक पाकिस्तान व्यक्ति ने बनाए व्हाट्सएप ग्रुप