CoronajabalpurLatest

JABALPUR: आज 66 कोरोना मरीज मिले, 60 हुए स्वस्थ

जबलपुर आशीष शुक्ला।  जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने पर मंगलवार 24 नवम्बर को 60 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है।

वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 561 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 66 नये मरीज सामने आये हैं।

आज डिस्चार्ज हुये 60 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 12 हजार 992 हो गई है और रिकवरी रेट 93.31 प्रतिशत हो गया है।

इसे भी पढ़ें-  NEET Success 2024: एक अटैम्‍प में क्रॉस करना है नीट, तो इस ग्राफ को करें फॉलो

कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 66 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 13 हजार 922 हो गई है।

बीते चौबीस घण्टे के दौरान एक व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु की प्राप्त रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 220 हो गई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 710 हो गये हैं। आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 651 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।

इसे भी पढ़ें-  Rat Miners ने 24 घंटों में हाथ से कर दी 12 मीटर खुदाई, सुरंग में ड्रिलिंग के पैसे लेने से कि‍या इंकार, जानें कैसे मिला रेस्क्यू ऑपरेशन का काम?