Latestमध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में कोई लॉक डाउन नहीं होगा, वैक्सीन को लेकर चल रहीं तैयारी- CM शिवराज

भोपाल। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन जद ही आने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विशेषज्ञ और कंपनियां इसके लिए तेजी के साथ काम कर रहे हैं। वैक्सीन आने के बाद इसे नीचे तक पहुंचाने और लगाने का प्रशिक्षण देने के की तैयारियां की जा रही है। इसको लेकर प्रधानमंत्री ने मंगलवार को सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से फीडबैक लिया। प्रदेश में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति बनाई गई है। जिला और ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स बनाई जा रही है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताई।

इसे भी पढ़ें-  LIVE MP Exit Poll 2023 Update: आजतक एक्सिस माय इंडिया सर्वे में भाजपा पर सीटों की बरसात 162 BJP, 90 पर Congress

मुख्यमंत्री ने बताया कि वैक्सीन आने पर टीकाकरण का काम किस तरह होगा, इसको लेकर मध्यप्रदेश पूरी तैयार कर रहा है। कोल्ड चैन और उसके साथ टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण की तैयारी कर ली है। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति बनाई है। जिला और ब्लॉक स्तर पर भी टास्क फोर्स बनाई जाएगी। प्रशिक्षण देने का काम भी लगातार चल रहा है, ताकि वैक्सीन आते ही जनता को लगाई जा सके। टीकाकरण का काम तेजी के साथ होगा, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।

 

इसे भी पढ़ें-  Exit Poll Result Live Updates: राजस्‍थान में बन सकती है कांग्रेस की सरकार, भाजपा भी कम नहीं

वैक्सीन आ जाए तो भी ढिलाई मत बरतना

मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की है कि वैक्सीन भी आ जाए पर हमको ढिलाई नहीं बरतनी है। कोरोना से बचाव का सबसे सशक्त माध्यम मास्क लगाना ही है। मास्क लगाएं और पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। समाजसेवी संगठनों से भी उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी मास्क लगाएं और इसके लिए लोगों को समझाइश भी दें।

इसे भी पढ़ें-  विधानसभा चुनाव- आयोग की इस वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे विधानसभा निर्वाचन के परिणाम

कोई लॉकडाउन नहीं होगा

मुख्यमंत्री ने एक बार फिर साफ किया कि प्रदेश में अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा। जिला आपदा प्रबंधन समूह स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से निर्णय लेंगे लेकिन यह ध्यान रखें कि कोई भी प्रतिबंध ऐसा नहीं होना चाहिए जो अर्थव्यवस्था को प्रभावित करता हो। लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई थीं पर अब धीरे-धीरे चीजें पटरी पर आ रही हैं।