FEATUREDराष्ट्रीय

तारेक फतेह ने किया पाकिस्‍तानी साजिश का पर्दाफाश, कहा- राजद्रोह के जरिए देना चाहते हैं फांसी

तारेक फतेह ने किया पाकिस्‍तानी साजिश का पर्दाफाश, कहा- राजद्रोह के जरिए देना चाहते हैं फांसीअपने खिलाफ पाकिस्‍तानी साजिश का तारेक फतेह ने किया खुलासा। अमेरिका में रहने वाले रिटायर पाकिस्‍तानी सैन्‍य अधिकारियों द्वारा राजद्रोह और फांसी की सजा देने का खुलासा करते हुए लेखक तारेक फतेह ने कहा कि इसके लिए उनके अलावा 13 और लोगों के नामों की लिस्‍ट जारी की गई है।

वाशिंगटन, एजेंसी। पाकिस्तानी मूल के लेखक तारेक फतेह (Tarek Fateh) ने मंगलवार सुबह अमेरिका में रहने वाले पाकिस्‍तानी सैन्‍य अधिकारियों की ओर से मौत की धमकी मिलने की जानकारी दी। उन्‍होंने इस सनसनीखेज जानकारी को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्‍ट की। उन्‍होंने बताया, ‘अमेरिका में रहने वाले ये रिटायर पाकिस्‍तानी सैन्‍य अधिकारी मुझपर राजद्रोह का आरोप लगाना चाहते हैं और फांसी देना चाहते हैं।’

इसके अनुसार, अमेरिका में रहने वाले पाकिस्‍तानी सैन्‍य अधिकारियों (Retired Pakistani Military Officers) द्वारा मौत की धमकी दी गई है। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के लिए सबसे अधिक खतरनाक बताते हुए 14 लोगों के नाम वाली एक लिस्‍ट जारी की है।

इसे भी पढ़ें-  Logo Of NMC: 'लोगो' में भगवान धन्वंतरि के चित्रण को शामिल करने पर विवाद, IMA केरल की आपत्ति पर मि‍ला रंगीन जवाब

पिछले माह तारेक फतेह ने फ्रांस में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी। इस क्रम में उन्‍होंने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी हमला बोला। इस्लामी अतिवाद का विरोध करने वाले तारेक फतेह एक उदारवादी इस्लाम के पक्ष को बढ़ावा देने के लिए मशहूर हैं। वे दक्षिण एशिया और विशेष रूप से कट्टरपंथी भारतीय और पाकिस्तानी मुसलमानों की अलगाववादी संस्कृति के खिलाफ हैं। इसके अलावा वे बलूचिस्‍तान में मानवाधिकार हनन और पाकिस्तान द्वारा वहां के लोगों के शोषण के मुद्दों को उठाते हैं और इस पर बोलते और लिखते हैं।

इसे भी पढ़ें-  हाई बीपी, नो टेंशन: ठंड में ब्‍लड प्रेशर नहीं होगा प्रभावी, बस पद्मासन सहि‍त योगा के यह आसन जरूर करें फॉलो

तारेक फतेह का जन्‍म 20 नवंबर, 1949 को पाकिस्तान में हुआ था। शुरुआत से ही वे पढ़ाई में अव्‍वल थे। कराची यूनिवर्सिटी बायोकेमेस्ट्री पढ़ने के लिए उन्‍हें स्‍कॉलरशिप मिला था। इसी दौरान शिया युवती नरगिस तपाल से उनकी मुलाकात हुई जिनसे बाद में उन्‍होंने शादी कर ली।

इसे भी पढ़ें-  Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र किया वितरित, सरकारी विभागों-संगठनों में मिलेगी नौकरी