katniLatest

पानी लेने घर से निकली मां बेटी की हादसे में दर्दनाक मौत

कटनी। विजयराघवगढ़ के सिंनगौड़ी में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में मां बेटी की मौत हो गई। सुबह सुबह विगढ़ सिनगोड़ी मार्ग पर मां अपनी बेटी के साथ पानी भरने जा रही थी तभी किसी अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने दोनो को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें-  नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को स्लीमनाबाद पुलिस ने 24 घंटे मे किया गिरफ्तार

हालांकि बाद में पता लगा कि यह हादसा एक अनियंत्रित पिकप वाहन ने घटित किया।

सूत्रों ने अनुसार रानी चौधरी अपनी बेटी पूजा के साथ घर के लिए पानी लेने निकली थी।

बताया गया कि सब्जी लेकर विजयराघवगढ़ से बरही की ओर जा रहे एक पिकअप वाहन से उक्त हादसा सिनगौड़ी के पहले शारदा माता मंदिर मोड़ पर हुआ। पिकअप की रफ़्तार तेज थी, मोड़ पर पिकअप चालक नियंत्रण खो बैठा जिससे दुर्घटना हुई।

इसे भी पढ़ें-  IMD Alert आज नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में वर्षा होने की संभावना