राष्ट्रीय

ट्रेनों में लगेंगे CCTV कैमरे, यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकताः पीयूष गोयल

नई दिल्ली। केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के बंदोबस्त किए जाएंगे। इसके लिए इसरो और रेल टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर काम करेंगे और देखेंगे कि कैसे स्पेस टेक्नोलॉजी की मदद यात्रा सुरक्षित करने में ली जा सकती है।

उन्होंने मीडिया को बताया कि ट्रेनों में सुरक्षा बड़ी जरूरत है। इसके लिए हमने ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयरी की है। इसके अलावा स्टेशनों पर भी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा आरपीएफ और टीटीई उचित यूनिफॉर्म में होंगे ताकि पारदर्शिता आए। साथ ही ट्रेनों में 100 फीसद एलईडी लाइट्स लगाई जाएगी।

बढ़ेगी ट्रनों की स्पीड

इसे भी पढ़ें-  MP Election Result 2023 Live : दूसरे राउंड की मतगणना कम्प्लीट, कटनी की चारों विधानसभा में BJP आगे

खबर यह भी है रेलवे इसके साथ ट्रेनों की औसत स्पीड बढ़ाने की तैयारी भी कर रही है। फिलहाल जो ट्रेनें 60-70 की स्पीड पर चलती हैं उनकी स्पीड बढ़ाकर 100 किमी प्रतिघंटा की जाएगी। इसका असर एक या दो नहीं बल्कि 700 ट्रेनों पर पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें-  MP Election 2023: MP के मन में कौंन, कि‍सकी खुलेगी पोल, कौन होगा एग्‍जि‍ट, थोड़ी देर में आने लगेंगे रुझान

Leave a Reply