Bihar Election 2020 Live Updates: 78 सीटों पर जारी है मतदान, सहरसा-सीतामढ़ी में ईवीएम खराब
Bihar Assembly Election 2020 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने प्रतिनिधि का चयन करेंगे।
आखिरी चरण में 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसी चरण में सिमरी बख्तियारपुर और मधेपुरा सीट पर भी मतदान होना है। सिमरी बख्तियारपुर से विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी और मधेपुरा से जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे हैं।
इस चरण में महागठबंधन के कई कद्दावर नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मतदाताओं ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए कहा है। यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स-
युवाओं के बीच वोट देने के लिए दिखा जबरदस्त जोश
बिहार में शनिवार को सुबह तीसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में पहले और दूसरे चरण से ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है। पहली बार वोट देने पहुंचे युवाओं में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है।
09:20 AM, 07-NOV-2020
युवाओं के बीच वोट देने के लिए दिखा जबरदस्त जोश
बिहार में शनिवार को सुबह तीसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में पहले और दूसरे चरण से ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है। पहली बार वोट देने पहुंचे युवाओं में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है।
09:06 AM, 07-NOV-2020
शरद यादव की बेटी ने डाला वोट
लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के मुखिया शरद यादव की बेटी शुभाषिनी राज राव ने मधेपुरा में अपना वोट डाला। वह बिहारीगंज से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं