देखें Video: जब पाकिस्तान की हाई प्रोफाइल वर्चुअल मीटिंग में बज उठा “एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम…”
Zoom पाकिस्तान से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। आज इंटरनेट पर इसी के चर्चे हैं। कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के अधिकारी जूम ऐप पर लाइव मीटिंग कर रहे थे कि तभी कुछ ऐसा अप्रत्याशित हुआ कि वे दंग रह गए। चलती मीटिंग के बीच में जब अचानक “एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम, जय श्रीराम” नारा गूंज उठा तो पाकिस्तानी अधिकारी बगलें झांकने लगे।
2 minutes of great patriotic songs. pic.twitter.com/cVV9niQYFe
— VarunReddy2002 (@reddy2002_varun) October 28, 2020
इसके अलावा, “मोहे चढ़ गया भगवा रंग” और “श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में” जैसे प्रसिद्ध भजन भी बीच में बजे। इस मीटिंग का प्रसारण फेसबुक पर भी किया गया। यह घटना मंगलवार की है। पाकिस्तान द्वारा कश्मीर पर एक लाइव जूम की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न देशों के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।
इसमें पाकिस्तानी राजनयिकों के एक समूह ने कुछ स्वघोषित मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और पाकिस्तान समर्थक ट्रोलों के साथ तथाकथित ’72 वर्षों के कश्मीर के भारतीय कब्जे ‘पर चर्चा करने के लिए ऑनलाइन मीटिंग प्लेटफॉर्म जूम पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था।
अमेरिका के समर्थक इस्लामवादियों के हमदर्द सीजे वर्लेमैन भी कश्मीर में कथित भारतीय अत्याचारों पर चर्चा करने के लिए शो का हिस्सा थे। जैसे ही भारत विरोधी कार्यक्रम आगे बढ़ा, पाकिस्तानी राजनयिकों को कश्मीर मुद्दे पर झूठ बोलने से रोकने का प्रयास किया। तभी मीटिंग के 15 मिनट बीत जाने के बाद भारतीय समर्थक यूजर्स ने इस शो को आड़े हाथों लेते हुए इसमें कुछ हिंदू राष्ट्रवादी गाने बजाए, ताकि पाकिस्तानियों को भारत के सामान्य विरोधी बयानों से दूर रखा जा सके।
कार्यक्रम के लगभग 16 मिनट 55 सेकंड पर हिंदुत्ववादी प्रतिभागियों ने एक हिंदू धार्मिक गीत भगवान हनुमान को समर्पित किया। कुछ सेकंड के लिए, पाकिस्तानी आयोजकों और कार्यक्रम में मौजूद अन्य मेहमानों को यह समझने में कठिनाई हुई कि मीटिंग में इस तरह के हिंदुत्ववादी कंटेंट का टेलीकास्ट कैसे किया जा रहा था।