भाषण देते समय छलके पीएम के आंसू, जानिये क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पार्टी के संसदीय दल की बैठक में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत के लिये देशभर में बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी के भीतर और बाहर युवाओं को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया। भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने बताया कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में मिली जीत का जिक्र किया और चुनाव प्रचार से जुड़े अनुभव भी साझा किये। उन्होंने कहा कि हमें चुनाव में जीत मिली है लेकिन हमें आत्म संतुष्ट नहीं होना चाहिए। छोटा हो या बड़ा… हर काम को पूरी प्रतिबद्धता से करना चाहिए। बैठक के दौरान सभी सांसदों ने दो राज्यों में मिली जीत के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा चुनाव जीत रही है लेकिन पार्टी से लोगों की अपेक्षाएं काफी अधिक हैं। हमें इन अपेक्षाओं को पूरा करना है और इसलिये हर सांसद, कार्यकर्ता को पूरी लगन के साथ काम करना चाहिए। पार्टी के एक नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन के दौरान भावुक भी हुए। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास कम नहीं हुआ है बल्कि बढ़ा है। प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं के परिश्रम एवं पराक्रम की सराहना की। भाजपा के एक नेता ने बताया कि पार्टी का मानना है कि नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होने के साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं, ऐसे में वह जिस तरह से कार्यकर्ता के कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं, उसे अन्य नेताओं को उदाहरण के रूप में लेना चाहिए। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ अपने जुड़ाव का भी उल्लेख किया।
अनंत कुमार ने बताया कि मोदी ने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत बनाना जरूरी है क्योंकि ये पार्टी के पक्ष में हवा बनाने में महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने कहा कि 2018 में काफी संख्या में युवा वोट डालने के पात्र होंगे और ऐसे में युवाओं को जोड़ना महत्वपूर्ण है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के शीर्ष नेता पहुंचे। यहां पर भाजपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के पहुंचने पर सबसे पहले उन्हें लड्डू खिलाया। उधर, भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कृष्णा राज की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाजपा संसदीय दल की बैठक ऐसे वक्त पर हो रही है जब पार्टी ने हिमाचल और गुजरात में जीत दर्ज की है और संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस, भाजपा को घेरने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर कथित तौर पर आरोप लगाने के लिए प्रधानमंत्री से माफी मांगने की मांग कर रही है। भाजपा ने जोर दिया है कि गुजरात में 99 सीट जीत कर पार्टी सरकार बनाने में सफल रही है और इसके साथ ही उसकी वोट हिस्सेदारी भी बढ़ी है। प्रधानमंत्री और भाजपा में लोगों का विश्वास बढ़ा है।
गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जीत के बाद सोमवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव का मुद्दा तय करते हुए नारा दिया था कि ‘‘जीतेगा भाई, जीतेगा, विकास ही जीतेगा।’
You must log in to post a comment.