मेक्सिको में विदेशी पर्यटकों को ले जा रही बस पलटी, 12 मरे
मैक्सिको सिटी, 20 दिसंबर (रायटर) मैक्सिको के क्विंटाना रू प्रांत में एक पर्यटक बस अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें 12 लोगों की मौत हो गयी और 18 लोग घायल हो गये।अधिकारियों के अनुसार अमेरिका, ब्राजील और स्वीडन के पर्यटकों सहित कुल 31 लोगों को ले जा रही थी।मैक्सिकों के प्रमुख पर्यटन स्थल क्विंटाना रू प्रांत में हैं।
You must log in to post a comment.