अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी नहीं कहा इंदिरा को दुर्गा, फिर भी उनके साथ कैसे जुड़ गया यह नाम, जानिए
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा इंदिरा गांधी को ‘दुर्गा’ कहने की बात बहुत पुरानी है। लेकिन, क्या वाजपेयी ने सच में इंदिरा को ‘दुर्गा’ बताया था? पूर्व प्रधानमंत्री ने एक टीवी कार्यक्रम में खुद इस बात पर स्थिति स्पष्ट की थी। इसमें वाजपेयी ने बताया था कि उन्होंने ऐसा कभी कहा ही नहीं था। अखबार वालों ने इस बात को लिख दिया और फिर यह बात चल निकली। वाजपेयी ने बताया कि उन्होंने बार-बार इसका खंडन किया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘दुर्गा’ कह कर संबोधित किया था। एक टीवी कार्यक्रम में इस बाबत पूछे जाने पर वाजपेयी ने कहा था, ‘मैंने उन्हें कभी दुर्गा नहीं कहा था। अखबार वालों ने छाप दिया उसके बाद मैं इस बात का खंडन करता रहा, लेकिन वे कहते रहे कि मैंने कहा, मैंने कहा…। इस पर बहुत खोज हुई थी। पुपुल जयकर इंदिरा गांधी पर किताब लिख रही थीं और वह चाहती थीं कि उसमें इस बात का भी उल्लेख हो कि वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को दुर्गा कहा है। इस बात की जानकारी लेने के लिए वह मेरे पास आई थीं और मैंने उन्हें बताया था कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कह था। फिर वह पुस्ताकालय की सारी किताबें छान ली थीं, लेकिन ऐसा कहीं नहीं मिला था। इसके बावजूद अभी भी दुर्गा मेरे पीछे है।’
You must log in to post a comment.