महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में सरकार खोलेगी पिटारा
भोपाल। प्रदेश सरकार किसानों के बाद अब महिलाओं के लिए घोषणाओं का पिटारा खोलेगी। 16 दिसंबर को राजधानी के जंबूरी मैदान में महिला स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन होगा।
इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन समूहों को खुद के पैरों पर खड़ा होने के लिए प्रशिक्षण दिलाने, स्व-रोजगार के लिए बैंकों से कर्ज दिलाने, कर्ज की गारंटी लेने और प्रशिक्षण केंद्र खोलने जैसी घोषणाएं कर सकते हैं। कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू मुख्य अतिथि होंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मंत्रालय में सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि महिला स्व-सहायता समूहों को सशक्त करना है। इनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में महिला नेतृत्व उभरा है। रोजगार के मौके समूहों के जरिए बढ़ सकते हैं।
पोषण आहार निर्माण और स्कूल गणवेश का काम इन्हें दिया जा सकता है। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन स्थल पर स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, अपर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास जेएन कंसोटिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
You must log in to post a comment.