VIDEO: दारू पीकर गिरते हुए ‘बिल्ला शराबी’ उर्फ सुनील ग्रोवर को आपने देखा क्या?
कपिल शर्मा शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी, गुत्थी और रिंकू भाभी जैसे किरदारों से हमें हंसाने के बाद सुनील ग्रोवर एक बार फिर वापस आ गए हैं। इस बार वो बिल्ला शराबी बनकर लौटे हैं। इस वीडियो को देखकर आपको निश्चित तौर पर हंसी आएगी। इस म्यूजिक वीडियो को उन्होंने अपनी आवाज दी है और इस गाने को बॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर अमित त्रिवेदी ने अपना म्यूजिक दिया है। वीडियो में सुनील उर्फ बिल्ला शराबी एक कहानी बयां कर रहे हैं कि ज्यादा शराब पीने के बाद उनके साथ क्या होता है।
बिल्ला पुलिस से लेकर पत्नी तक से मार खाता है और फिर गटर में गिर जाता है। इस तीन मिनट की वीडियो में बिल्ला हर वो हरकत करता है जिससे आपको हंसी आएगी। बिना बाइक पर बैठे हुए वो उसे स्टार्ट करने की कोशिश करता है। इसके अलावा पानी पीने की और अपना मुंह धोने की नाकाम कोशिश करता है। इस वीडियो के जरिए कॉमेडियन ने कुछ नया और समाज को आईना दिखाने की कोशिश की है। इस गाने में आपको एक्टर का चार्म नजर नहीं आएगा। गाने की शुरुआत काफी शानदार है। 3 मिनट की वीडियो में एक शराबी की कहानी सुनील ने काफी अच्छी तरह से दिखाई है।
You must log in to post a comment.