राहुल गांधी पर बरसीं स्मृति ईरानी- जब कांग्रेसी गाय मारते हैं, तब हिंदू धर्म कहां चला जाता है?
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा है कि जब कांग्रेसी गाय की हत्या करते हैं, तब राहुल का हिदू धर्म कहां चला जाता है? केंद्रीय मंत्री की यह प्रतिक्रिया राहुल की सोमनाथ यात्रा और खुद को हिंदू बताने पर आई है। बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष हाल ही में सोमनाथ मंदिर दर्शन करने गए थे, जहां उनका नाम गैर हिंदुओं के रजिस्टर में लिखा मिला। वहीं से उनके नाम पर हिंदू और गैर हिंदू का विवाद शुरू चल रहा है। विवाद के अगले ही दिन राहुल ने कहा था कि वह और उनका परिवार शिवभक्त है। लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए वे धर्म का इस्तेमाल नहीं करना चाहते। शुक्रवार शाम केंद्रीय मंत्री ने इस बाबत पत्रकारों से बातचीत की। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, “राहुल गांधी के भीतर का हिंदू तब क्यों नहीं कुछ बोलता जब केरल में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता गायों की हत्या कर देते हैं? लिहाजा मैं दरख्वास्त करूंगी कि वह गुजरात में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ें।”