BJP के ये नव निर्वाचित अरबपति मेयर जानकर दंग रह जाएंगे आप
आगरा । यहां मेयर का चुनाव पहले ही दिन से रोचक बना हुआ था. पूरे प्रदेश की निगाहें आगरा में मेयर पद पर लगी हुईं थी. वजह थी बीजेपी की ओर से मेयर का चुनाव लड़ रहे नवीन जैन.
नवीन जैन यूपी के निकाय चुनाव में एक अकेले ऐसे प्रत्याशी जो संपत्ति के मामले में अरबपति थे. ये वो ही नवीन जैन हैं जिनकी संपत्ति के चलते चुनाव आयोग को भी अपने सॉफ्टवेयर में बदलाव करना पड़ा था. जैन की संपत्ति के अंक कंप्यूटर में दर्ज नहीं हो पा रहे थे.
चर्चा तो ये भी थी कि अपने भाई की मदद करने के लिए प्रदीप जैन डमी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे हैं. इस रोचक चुनाव में नवीन जैन ने बसपा के उम्मीदवार दिगम्बर सिंह धाकरे को हराते हुए जीत दर्ज की है. 14 राउंड की गिनती तक तो नवीन जैन धाकरे से करीब 21 हजार वोटों से पीछे चल रहे थे. तब एक बार को तो ऐसा लगने लगा था कि नवीन जैन इस अंतर की भरपाई कर भी पाएंगे की नहीं.
भाजपा उम्मीदवार नवीन जैन की संपत्ति
चल संपत्तियां : 3.79 अरब रुपये
नगद : खुद के पास 8.36 लाख, पत्नी रेनू के पास 5.67 लाख रुपये, आश्रितों के पास 21 लाख रुपये
बैंक व वित्तीय संस्थानों में : 1.12 करोड़, पत्नी के पास 53 लाख, आश्रितों के पास 73 लाख रुपये
एलआइसी व अन्य : खुद के पास एक करोड़ व पत्नी के पास 27 लाख रुपये
जेवरात, अन्य परिसंपत्तियां : तीन अरब रुपये (खुद, पत्नी व आश्रितों के पास मिलाकर)
अचल संपत्ति : कुल कीमत 30 करोड़ रुपये है। खुद व पत्नी व आश्रितों के पास आवास, दुकानें व प्लाट हैं.
नवीन के भाई प्रदीप जैन की संपत्ति एक नजर में…
नाम : प्रदीप जैन, निर्दलीय प्रत्याशी
कुल चल संपत्ति : 30 करोड़ रुपये
नगद : खुद के पास 72 हजार, पत्नी मीना के पास 4.65 लाख, आश्रित के पास दस लाख
कंपनियों में बांड्स : खुद के नाम तीन करोड़, पत्नी 15 करोड़ रुपये
जेवरात : खुद के पास 74 लाख, पत्नी के पास 43 लाख रुपये
अन्य परिसंपत्तियां : 5.78 करोड़ रुपये
अचल संपत्ति : आवासीय व वाणिज्यिक भवन, दुकानें सहित अन्य शामिल हैं। इनकी कुल कीमत तीस करोड़ रुपये है.
You must log in to post a comment.