BHU के प्रॉक्टर के इस्तीफे के बाद डॉ. हेमेंद्र कुमार बने नए चीफ प्रॉक्टर
वाराणसी। बीएचयू मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। घटना की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देने वाले चीफ प्रॉक्टर ओंकारनाथ सिंह द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद अब डॉ. हेमेंद्र कुमार सिंह यूनिवर्सिटी के नए चीफ प्रॉक्टर बनाए गए हैं।
इससे पहले लाठीचार्ज को लेकर बयान देने वाले यूनिवर्सिटी के कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी के खिलाफ एक्शन लेते हुए उनके सारे अधिकार छीन लिए गए।
यूनिवर्सिटी के वीसी त्रिपाठी का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है कि और उन्होंने अभी इस्तीफा नहीं दिया है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि काशी हिदू विश्र्वविद्यालय (बीएचयू) की घटना के लिए अराजक तत्व जिम्मेदार हैं। प्रदेश सरकार उनसे पूरी सख्ती से निपटेगी।
बता दें कि कमिश्नर ने मंगलवार को ही मामले की जांच रिपोर्ट सौंपी थी और उसमें पूरी घटना के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया था। यूपी के मुख्य सचिव राजीव कुमार को सौंपी रिपोर्ट में वाराणसी के कमिश्नर ने बीएचयू प्रबंधन पर सवाल खड़े किए हैं।
अपनी रिपोर्ट में उन्होंने इस कार्रवाई के लिए बीएचयू प्रबंधन को जिम्मेदार माना है। रिपोर्ट में वाराणसी कमिश्नर ने लिखा है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पीड़ित लड़कियों की सुनवाई ठीक से नहीं की। वहीं हालात को भांपने में भी प्रबंधन चूक गया।
आपकों बता दें कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले कुछ दिनों से छेड़छाड़ के मुद्दे पर छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं। शनिवार देर रात छेड़खानी के विरोध में धरने पर बैठी छात्राओं को हटाने के लिए वाराणसी पुलिस ने बल प्रयोग किया था और उन्हें जबरन वहां से हटाया गया था।
लाठीचार्ज की सूचना पाकर कवरेज के लिए बीएचयू पहुंचे पत्रकारों की भी जमकर पुलिस ने पिटाई की थी। पुलिसकर्मियों पर आरोप हैं कि पिटाई के बाद उन्होंने घायल पत्रकारों के अलावा छात्राओं को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में इलाज तक के लिए नहीं जाने दिया। इसके बाद से कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में लगे हुए हैें।
You must log in to post a comment.