कमलनाथ बोले, सिंधिया के नेतृत्व में लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव
Advertisements
गुना । मप्र में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है। सियासी दलों ने अपने पत्ते खोलना भी शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस में फिलहाल ज्योतिरादित्य सिंधिया का पलड़ा भारी पड़ते दिख रहा है क्योंकि कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने बुधवार को साफ कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। कमलनाथ ने कहा कि सिंधिया के नाम पर कांग्रेस पार्टी में किसी भी तरह का विरोध नहीं है।
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ बुधवार को दिवंगत कांग्रेस नेता महेंद्रसिंह कालूखेड़ा को श्रद्धांजलि देने के लिए साथ में मुंगावली पहुंचे। इस दौरान हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का चेहरा बताया।
Advertisements
You must log in to post a comment.