अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के पहुंचते ही काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला
काबुल। भारत दौरा पूरा करके अफगानिस्तान गए अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के काबुल पहुंचने के ठीक बाद यहां के एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला हुआ है। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि मैटिस के पहुंचने के कुछ ही देर बाद यहां एक के बाद एक 20-30 रॉकेट गिरे हैं।
आशंका जताई जा रही है कि एयरपोर्ट के पास ही नाटो बेस भी मौजूद है और संभव है कि इसे ही निशाना बनाने के लिए यह रॉकेट दागे गए हैं।
फिलहाल इस राकेट हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन इसके बाद एयरपोर्ट से सारी उड़ानें रोक दी गईं हैं वहीं इसे तुरंत खाली करवाया जा रहा है। इसे लेकर ज्यादा जानकारी का इंतजारहै। बता दें कि अमेरिकी रक्षा मंत्री मैटिस आज ही भारत दौरे के बाद अफगानिस्तान पहुंचे हैं।
ट्रंप के प्रशासन संभालने के बाद किसी अमेरिकी कैबिनेट मंत्री का यह पहला अफगानिस्तान दौरा है। अफगानिस्तान का उनका दौरा पहले से प्रस्तावित नहीं था। मैटिस अफगानिस्तान दौरे में राष्ट्रपति घनी, अमेरिकी रक्षा अधिकारियों और नाटो सेक्रेट्री जनरल जेन्स स्टोलटेनबर्ग से मिलेंगे।
You must log in to post a comment.