Latestमध्यप्रदेश

भाजपा ने कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा सौंप कर कहा- कमलनाथ सरकार अल्पमत में, विस अध्यक्ष बोले नियमानुसार कार्रवाई होगी

भोपाल। राजधानी भोपाल में राजनीतिक होली जम कर हो रही है। सुबह से शाम तक कांग्रेस में इस्तीफे के दौर चलने के बाद 19 कांग्रेस विधायकों के त्यागपत्र लेकर भाजपा नेता विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति को सौंपा। साथ ही इसके साथ भाजपा ने अधिकृत तौर पर ये भी कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में है तथा लोकतंत्र की रक्षा के लिए अध्यक्ष तत्काल निर्णय लें। यह इस्तीफ़ा पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सौंपा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, नोरोत्तम मिश्रा, संजय पाठक, आदि मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें-  विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए कांग्रेस कोई चुनौती नहीं, कमल नाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की कभी बराबरी नहीं कर सकते: नरोत्तम मिश्रा

स्पीकर ने इस्तीफा लेते हुए कहा कि आज इस्तीफा प्राप्त हुआ है। विधि सम्मत तथा विधानसभा के नियमों के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।