BSP और SP विधायक भी पहुंचे भाजपा के पाले में, संख्या 30 तक पहुंची
भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा का दांव पर दांव चल रहा है। मध्यप्रदेश में करीब 26 विधायक अब तक कांग्रेस छोड़ कर भाजपा के पाले में जा चुके हैं। वहीं अब बसपा विधायक संजीव कुशवाहा तथा एसपी विधायक राजेश शुक्ला भी बिजेपी खेमे में पहुंच गए हैं।
एसपी बीएसपी विधायक के पहुंचने के बाद अब सूत्रों के मुताबिक भाजपा खेमे में 30 विधायक आ गए हैं। मतलब साफ है कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की बिदाई तय मानी जा रही है।
कहा तो यह भी जा रहा है कि बीएसपी और एसपी एमएलए भाजपा की विधिवत सदस्यता भी ले लें तो आश्चर्य नहीं। उधर दिल्ली में भाजपा दफ्तर में पीएम मोदी के साथ सिंधिया के पहुंचने की भी खबर है। बैठक में एम पी में सरकार बनाने के साथ सिंधिया को जिम्मेदारी देने पर चर्चा होगी।