कमलनाथ सरकार अल्पमत में! 19 कांग्रेस विधायकों ने भी राज्यपाल को भेजा इस्तीफा, कमलनाथ दे सकते हैं इस्तीफा!
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है। सम्भव है कि सीएम कमलनाथ स्वयं इस्तीफा दे सकते हैं, दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद उनके समर्थक 19 विधायकों के द्वारा भी राज्यपाल को इस्तीफा भेजने की खबर है। साफ है कि सरकार अल्पमत में आती है तो फ्लोरटेस्ट की बजाय कांग्रेस कमलनाथ से त्यागपत्र देने को कह सकती है।
अब देखना यह होगा कि यहां फिर से भाजपा की सरकार बनती है और अगर बनती है तो किसके नेतृत्व में यह सरकार बनेगी, कुछ ही घण्टों में सब कुछ क्लियर होने की उम्मीद है।