विधायक संजय पाठक ने कहा भाजपा में अच्छे लोगों का स्वागत, दूसरों का घर उजाड़ने वालों का घर उजड़ता ही है
भोपाल। भाजपा मध्यप्रदेश में सत्ता पर काबिज होने की ओर बढ़ती दिख रही है। इस बीच भोपाल में नोरोत्तम मिश्रा के घर पर मीडिया से बात करते हुए विधायक संजय पाठक ने कहा कि अच्छे लोगों का बीजेपी मे स्वागत है। श्री पाठक ने कहा कि कांग्रेज़ ने बदले से सरकार चलाई, लोगों के घर उजाड़े फसलों पर बुलडोजर चलवाया शायद कांग्रेस भूल गई कि दूसरों का घर उजाड़ने वालों के खुद के घर उजड़ जाते हैं। श्री पाठक के अलावा विश्वास सारंग ने कहा कि अब तक कुएं वाला आल इस वेल था अब वास्तविक आल इस वेल होने वाला है।