ज्योतिरादित्य प्रधानमंत्री से मिलने निकले, कर सकते हैं बड़ी घोषणा
MP News Live Updates : पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दम पर मध्य प्रदेश में सत्ता पलट की तैयारी हो गई है। रणनीति के तहत सिंधिया समर्थक कांग्रेस के 17 मंत्री-विधायक बेंगलुरु पहुंच गए हैं।
इस बीच सूत्रों की खबर है किज्योतिरादित्य सिंधिया और अमित शाह प्रधानमंत्री से मुलाकात करने निकले है।
माना जा रहा है कि आज ही सिंधिया दिल्ली में बड़ा ऐलान कर सकते हैं, जिसमें वे कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में अपने घर से खुद गाड़ी चलाकर निकले, इस दौरान मीडिया ने उनसे सवाल करने की कोशिश भी की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया गया, अभी साफ नहीं है कि सिंधिया कहा गए हैं। प्रदेश के खुफिया सूत्रों ने विधायकों के बेंगलुरु पहुंचने को बड़े बदलाव की तरफ इशारा किया है।