गृह मंत्री अमित शाह के साथ शिवराज की 2 घण्टे से मंत्रणा, राज्यपाल कल MP पहुंचेंगे
नई दिल्ली, भोपाल। मध्यप्रदेश में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम और 6 दिन से चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच सूत्रों से खबर है कि राज्यपाल लालजी टण्डन को भोपाल पहुंचने के लिए केंद्र सरकार ने कहा है। इससे कई तरह के कयास लग रहे हैं। क्या मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है या फिर कल कुछ कायापलट होने वाली है? इधर दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से गृह मंत्री अमित शाह की 2 घण्टे से भी अधिक समय से मंत्रणा जारी है।
इस बीच कल सुबह 11 बजे कांग्रेस विधायक दल बैठक बुलाई गई है। क्या कुछ घटने वाला है फिलहाल कयास ही लग रहे हैं। इधर चर्चा सिंधिया और सोनिया गांधी की बैठक को लेकर यह मिल रही है कि फिलहाल दोनो की मुलाक़ात नहीं हो रही।
You must be logged in to post a comment.