रात्रि साढ़े 9 बजे हो सकती है सिंधिया की सोनिया गांधी से मुलाकात
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच जहां भोपाल में सीएम कमलनाथ मंत्रियों से मंत्रणा में लगे हैं यहां दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया की अब से कुछ देर बाद रात्रि 9, 30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि सोनिया से मुलाकात के बाद सिंधिया का रूख साफ होगा। बताया जा रहा है कि अब सिंधिया को मनाने की कोशिश शुरू हो गई हैं।