Google Birthday: गूगल ने 19वें जन्मदिन पर यूजर्स को गिफ्ट किया सरप्राइज स्पिनर, ऐसे खेलें
Google Birthday Surprise Spinner: दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google
1998 में, लैरी और सर्जी ने Google के दूसरे O के पीछे द बर्निंग मैन को खड़ा कर दिया था। यह इस बात का संदेश का था कि दोनों ऑफिस से बाहर हैं। इसी के साथ पहले गूगल डूडल का जन्म हुआ था। इसके बाद कंपनी ने फैसला किया कि सांस्कृतिक महत्व के पलों की यादगार के तौर पर उन्हें Google के लोगो को सजाना चाहिए। जल्द ही गूगल होमपेज पर किए जाने वाले परिवर्तन यूजर्स को भी भाने लगे। 1998 में ही, थैंक्सगिविंग के दिन Google होमपेज पर एक टर्की जोड़ी गई और हैलोवीन पर दो O की जगह दो कद्दू बनाए गए।
नई शताब्दी में Google ने डूडल्स पर और ध्यान देना शुरू किए। कई ग्राफिक डिजाइनर्स, एनिमेटर्स और आर्टिस्ट्स को साथ में लेकर गूगल ने एक ऐसी परंपरा की नींव डाली जो 19 साल से अब तक जारी है। गूगल के अमेरिका ऑफिस में काम करने वालों की मृत्यु के पश्चात उनके परिवार को उसके वेतन का 50 फीसदी हिस्सा अगले 10 सालों तक मिलता रहता है।
गूगल के जरिए हर दिन तीन बिलियन से ज्यादा सर्च होती हैं। हालांकि गूगल पूरे वर्ल्ड वाइड वेब को इंडेक्स नहीं करता, मगर अधिकतर इंटरनेट यूजर्स के लिए यह ‘इंटरनेट का प्रवेश द्वार’ है।
You must log in to post a comment.