katni

कुंए में तैरता मिला मृत नर तेंदुआ मानपुर के पटेहरा पंचायत का मामला`

बरही। उमरिया जिले के मानपुर से कुछ ही दूरी पर पटेहरा ग्राम पंचायत में करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन भडारी जलाशय क्षेत्र में बने कुएं में बीती सुबह एक नर तेंदुए के मृत अवस्था मे तैरता दिखने की खबर मिली। इस संबंध में मानपुर रेंज अफसर दिनेश जमरे ने जानकारी देते हुए बताया कि सिगुडी व पटेहरा के किसानों द्वारा कई दिनों से उनके पालतू मवेशियों के ऊपर जंगली जानवर द्वारा हमला किये जाने की जानकारी दी जा रही थीए जिस पर उक्त क्षेत्र पर वन विभाग के चौकीदार लगातार सर्च पर लगे हुए थे, जिस पर सुबह ही गस्त पर निकले चौकीदार जयप्रकाश पटेल को दुर्गंध लगते ही मौके पर जा कर देखा तो निर्माणाधीन भ`डारी जलाशय बांध छेत्र के अंदर बने कुएं में एक नर तेंदुआ जो कि मृत अवस्था मे तैर रहा था। उक्त घटने की जानकारी लगते ही मानपुर रेंज अफसर दिनेश जामरे व एसडीओ सहित वनकर्मी मौके पर पहुंच मौका मुआयना किये सांथ ही बताया कि उक्त क्षेत्र में तेंदुए के कई जगह पग मार्क दिखाई दे रहे है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां मृतक तेंदुए का परिवार भी आस पास मौजूद होने की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेंदुए द्वारा उनके पालतू मवेशी बछड़े व बकरों को लगातार कई दिनों से शिकार किया जाता रहा है, जिसकी जानकारी वन अमले को समय समय पर दिया भी जाता रहा, साथ ही किसानों ने बताया कि क्षेत्र में जंगली जानवर मौजूद होने की खबर सुन खेतों में काम कर रहे मजदूरों में डर बनी ही रहती है व खेतों की रखवाली करने कोई नहीं जाता रहा। वहीं कुछ लोगों ने जानकारी देते हुए बताये की समय रहते वन विभाग द्वारा जानकारी मिलते ही बस्ती में मौजूद जानवर को जंगल के तरफ हांकवा दिया जाता तो सायद इस तरह की घटना ने होती।

इसे भी पढ़ें-  Katni Result त्रिकोणीय मुकाबले वाली बहोरीबंद में प्रणय पांडे ने फिर खिलाया कमल, 24 हजार से जीते

Leave a Reply