Latest

लॉन्च हुई उमंग ऐप, घर बैठे कर सकेंगे पैन कार्ड बनवाने समेत यह सारे काम

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने गुरुवार को 5वीं ग्लोबल सायबर स्पेस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करने के साथ ही यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस (उमंग) ऐप भी लॉन्च कर दी। यह ऐप लोगों को घर बैठे एक साथ 100 ज्यादा काम निपटाने में मदद करेगी।

इस ऐप के माध्यम से अलग-अलग गवर्नमेंट सर्विसेज के बारे में जानकारी जुटाई जा सकती है। यह मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा डिजाइन की गई ऐप है। इसे गूगल प्ले स्टोर, आईओएस स्टोर या फिर विंडेज स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप 50 से ज्यादा सेंट्रल, स्टेट और लोकल लेवल एडमिनिस्ट्रेशन लेवल की सर्विसेज की जानकारी देती है।

ऐसे इस्तेमाल करें Umang ऐप-

इसे भी पढ़ें-  killed In Canada Gangster Sukha: NIA मोस्ट वांटेड सुक्खा की कनाडा में हत्या

– सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करें।

– ऐप को ओपन करने पर रजिस्ट्रेशन स्क्रीन आएगी जिस पर अपना मोबाइल नंबर डालना है।

– इसके बाद अपना एमपिन सेट करना है। फिर सिक्योरिटी से जुड़े प्रश्नों के जवाब देकर अपनी आधार डिटेल्स भरनी है।

– यूजर्स चाहें तो आधार डिटेल्स का ऑप्सन स्किप भी कर सकते हैं।

– इसके बाद MyPAN सेक्शन में जाएं। नया पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए फॉर्म 49ए को भरना होगा।

-इसके अलावा अगर आप पैन कार्ड की डिटेल्स में कोई बदलाव करना चाहते हैं MyPAN में जाकर CSF फॉर्म भरना होगा।

-इसके साथ ही पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेट्स की जानकारी भी इस ऐप से ली जा सकती है।

-पैन कार्ड बनवाने के लिए दी जाने वाली फीस का भुगतान भी इसी ऐप से किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-  Train News: 2 ट्रेनें निरस्त और 5 परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, न्यू कटनी जंक्शन स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

अब ईपीएफओ भी मौजूद

हाल ही में एंप्लॉयीज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन ने अपनी सर्विसेज उमंग एप पर होस्ट कर दी है। पहले ये ऐप अलग से गूगल प्ले स्टोर पर ईपीएफ नाम से मौजूद थी, जिसे बंद कर दिया गया है। अब इस ऐप को ईपीएफओ के नाम से उमंग एप के माध्यम से ही एक्सेस किया जा सकता है।

गैस बुकिंग

इस ऐप की मदद से आप भारत, इंडेन और एचपी समेत सभी कंपनियों के गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

पासपोर्ट और ड्रायविंग लाइसेंस भी बनेगा

इस ऐप की मदद से आप घर बैठे पासपोर्ट और ड्रायविंग लाइसेंस तक बनवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-  PM Modi In Bhopal: 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ में आएंगे PM Modi की तीन मंत्री करेंगे अगवानी

ये वेबसाइट्स देख सकते हैं

आधार कार्ड, एआईसीटीई, एकेपीएस, भारत गैस, सीबीएसई, सीपीग्राम्स, क्रॉप इंश्योरेंस, डिजि सेवक, डायरेक्टॄेट ऑफ मार्केटिंग एंड इंस्पेक्शन, ई-धारा लैंड रिकॉर्ड्स, ई-माइग्रेट, ई-पाठशाला, ईपीएफओ, एक्सटेंशन रिफॉर्म्स, फार्म मेकेनाइजेशन, गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क, एचपी गैस, इंडेन गैस, जीवन प्रमाण, के ंद्रीय विद्यालय संगठन, किसान सुविधा, एमफॉर एग्री एनईआई, मिनिस्टॄी ऑफ पेटॄोलियम एंड नेचुरल गैस, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल, एनडीएमसी, एनपीएस, ऑनलाइन जॉब एप्लिकेशन सिस्टम, ओआरएस, परिवहन सेवा सारथी, परिवहन सेवा- वहन, पासपोर्ट सेवा, पे इंकम टैक्स, पेंशनर्स पोर्टल, फार्मा साही दाम, प्रधान मंत्री आवास योजना, प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना, सॉइल हेल्थ कार्ड, सुखद यात्रा आदि गवर्नमेंट सर्विसेज को एक्सेस किया जा सकता है।