उ. कोरियाई नेता किम ने दुनिया को दी बड़ी चेतावनी, US की पैनी नजर
सियोल, एजेंसी । अमेरिका के साथ स्थगित परमाणु वार्ता की मियाद पूरी होने के बाद उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने सख्त तेवर अपनाया है। किम ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द ही उत्तर कोरिया अपनी सामरिक जरूरतों के मुताबिक हथियारों को विकसित करेगा। किम ने इस बाबत अमेरिकी दबाव को खारिज कर दिया है। किम के इस बयान के साथ एक बार फिर अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच कूटनीतिक संघर्ष बढ़ सकता है। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की आंशका बढ़ गई है। आइए जानते है कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न हुई ? इसके पीछे बड़ी वजह क्या है ?
पोम्पिओ के बयान के बाद किम ने अमेरिका को चेताया
खास बात यह है कि किम जोंग का यह बयान ऐसे समय आया है, जब हाल में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने उत्तर कोरिया के साथ स्थगति परमाणु वार्ता पर एक सकारात्मक पहल की बात की थी। इससे दोनों देशों के बीच सामान्य संबंधों के बहाल की बात कही थी। पोम्पिआ का इस बयान के 48 घंटे बाद ही किम जोंग का यह बड़ा बयान सामने आया है। हालांकि, अभी तक किम के बयान पर अमेरिका की अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि स्थगित परमाणु वार्ता की मियाद पूरी होने के बाद अमेरिका की नई रणनीति क्या होती है।
छोटी दूरी के हथियारों का परीक्षण करके अमेरिका पर बनाया कूटनीतिक दबाब
हालांकि, किम ने इन परीक्षणों की कोई स्पष्ट समय सीमा नहीं निर्धारित की है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किम ने परमाणु वार्ता की गेंद को अमेरिका के पाले में डाल दिया है। अलबत्ता, किम ने अपने इरादे साफ कर दिया है कि वह किसी भी दबाव में आने वाले नहीं है। अब यह देखना अहम होगा कि किम के इस स्टैंड के बाद अमेरिका क्या रणनीति बनता है। किम ने स्थगति परमाणु वार्ता पर छोटी दूरी के हथियारों का परीक्षण करके अमेरिका पर कूटनीतिक दबाब बनाया था।
ट्रंप ने कहा कि किम ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने परमाणुकरण के बारे में एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे और उन्होंने सोचा था कि उत्तर कोरियाई नेता अपने शब्दों पर टिके रहने वालों में से हैं। ट्रंप का ये बयान तब आया है जब किम ने कहा कि उनका देश परमाणु कार्यक्रम विकसित करना जारी रखेगा और निकट भविष्य में ‘नया रणनीतिक हथियार’ पेश करेगा, ट्रप ने कहा कि उन्हें किम का साथ मिला और हमें वही करेंगे जो हमें करना है।
ट्रंप ने कहा कि लेकिन उन्होंने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो कि परमाणुकरण के बारे में बात कर रहा है। यह समझौता सिंगापुर में किया गया था, और मुझे लगता है कि वह अपने शब्दों पर बने रहने वाले आदमी है। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने पहले ही एलान कर दिया है कि प्योंगयांग अपने परमाणु और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों पर लगी रोक हटा रहा है। खबरों के अनुसार किम ने कहा कि हमारे लिए अब एकतरफा प्रतिबद्धता निभाते रहने का कोई आधार नहीं है।
You must log in to post a comment.