katni

JIO के टॉवर ने ली युवक की जान

आधी रात हुई घटना में युवक की मौत
बरही थाना के हदरहटा का मामला
बरही में शव रोक परिजन कर रहे हंगामा
बरही। जिओ के टॉवर ने युवक की जान ले ली। परिजनों के बिना पहुँचे ही पुलिस ने ऑटो में शव लदवाकर बरही पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहाँ पहुँचे मृतक के परिजनों ने शव रोककर हंगामा खड़ा कर दिया है।
घटना के संबंध में प्रप्त जानकारी मुताबिक बरही थाना के ग्राम हदरहटा में स्थित जिओ टावर से गिरकर ब्यौहारी तहसील के रहने वाले युवक की मौत हो गई। युवक जिओ टावर का कर्मचारी था। मौके पर बिना परिजनों के पहुँचे ही पुलिस ने शव को ऑटो में लदवाकर पोस्टमार्टम के लिए बरही भेज दिया, जहाँ पहुँचे परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस उन्हें बिना सूचित किए कैसे पोस्टमार्टम कराने लगी। वही कंपनी के एक भी जिम्मेदार अधिकारी भी इस घटना के बाद नही पहुँचे, जिससे परिजनों का आक्रोश बढ़ गया। बरही के मेला ग्राउंड में परिजन हंगामा कर रहे है।

इसे भी पढ़ें-  Nutritional Benefits of Millets: न्यूट्रीशनल बेनिफिट्स ऑफ़ मिलेट्स के अंतर्गत मिलेट्स इन इंडिया विषय पर शासकीय कन्या महाविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन

Leave a Reply