Latest

PM आवास में लगी आग, प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री आवास (Prime Minister’s house) पर  आग लगने की खबर है। आग लगने की सूचना  के तुरंत बाद मौके पर 9 गाड़ियां (9 vehicles) मौके पर पहुंच गई हैं। आग क्यों लगी, इसकी वजह का खुलासा अभी नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि आग किसी बिजली के यूनिट में गड़बड़ी होने की वजह से लगी। सूत्रों ने जानकारी दी कि पीएम आवास के अंदर आग पर काबू पा लिया गया है। दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। पीएम ऑफिस के तरफ से ट्वीट (Tweet) करके ये जानकारी दी गई कि शॉर्ट सर्किट (short circuit) की वजह से लोक कल्याण मार्ग में 9 बजे एक मामूली आग लग गई। यह पीएम के आवासीय या कार्यालय क्षेत्र में नहीं, बल्कि एलकेएम परिसर के एसपीजी रिसेप्शन (SPG reception) क्षेत्र में था। आग अभी बहुत काबू में है।

PMO India

@PMOIndia

There was a minor fire at 9, Lok Kalyan Marg caused by a short circuit. This was not in PM’s residential or office area but in the SPG reception area of the LKM complex.

The fire is very much under control now.

6,729 people are talking about this

इसे भी पढ़ें-  दुबई से आए एक यात्री से 19.27 लाख रुपए का 352 ग्राम सोना जब्त

Leave a Reply