कुशाभाउ ठाकरे की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण
कटनी। भाजपा के पित्र पुरूष कहे जाने वाले कुशाभाउ ठाकरे की पुण्यतिथि पर कटनी बायपास स्थित प्रतिमा पर भाजपाइयों ने माल्यार्पण किया।इस दौरान उपस्थित भाजपा नेता पद्मेश गौतम ने कहा कि स्व.कुशाभाउ ठाकरे भाजपा के महान शिल्पी,युग-पुरुष तथा हम सबके प्रेरणास्रोत हैं, उन्होंने जो आदर्श स्थापित किए हैं उन पर चलते की आवश्यकता है।
माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान भाजपा के युवा नेता रिम्मी खुराना,सुनील पांडेय,नमन दुबे,शरद विश्वकर्मा,रामसेवक पटेल,बड़े बर्मन ,राजा राम विश्वकर्मा,परम लाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।