NRC नोटबंदी नंबर TWO, डिटेंशन सेंटर्स पर BJP बोल रही झूठ: राहुल गांधी
नई दिल्ली ।कांग्रेस पार्टी की 135वीं स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून नोटबंदी नंबर दो है। यह नोटबंदी से भी बड़ा झटका होगा। कोई अमीर लाइन में खड़ा नहीं होगा क्योंकि अमीर लोग उनके दोस्त हैं।
Rahul Gandhi on BJP accusing him of lying: I have tweeted a video where Narendra Modi is saying that there are no detention centres in India, and in the same video there are visuals of a detention centre, so you decide who is lying. pic.twitter.com/1oOBOnEQPG
— ANI (@ANI) December 28, 2019
उन्होंने भाजपा पर लगाया झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि भारत में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं हैं और एक वीडियो में डिटेंशन सेंटर्स के दृश्य हैं, इसलिए आप तय करें कि कौन झूठ बोल रहा है
कार्यकर्ताओं के निस्वार्थ योगदान को स्वीकारते हैं
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि आज कांग्रेस का 135वां स्थापना दिवस है। मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय में ध्वजारोहण समारोह में हिस्सा लूंगा। इसके बाद गुवाहाटी में एक रैली को संबोधित करूंगा। स्थापना दिवस के दिन हम लाखों कांग्रेस पुरुषों और महिला कार्यकर्ताओ के निस्वार्थ योगदान को स्वीकार करते हैं।