12 वां यंग बॉयज राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट, NKJ और आर्डनेंस फेक्ट्री के बीच कड़ा मुकाबला
कटनी। 12वा यंग बॉयज राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट मे ओपनिंग मैच ऑडनेंस फैक्ट्री क्लब एवम NKJ के बीच खेला गया। इस खेल में फर्स्ट हाफ तक ऑडनेंस फैक्ट्री क्लब एक गोल से आगे रही दोनों ही टीमों के बीच एक कड़ा संघर्ष दिखा।
दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया।
इस मैच में मुख्य अतिथि के रुप में गुरमुख बलानी मथुरा पांडे मनोज बर्मन मौजूद रहे। टूर्नामेंट के आयोजक भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष हर्ष पांडे, ओंकार सिंह, मिथिला कोल, किशन सिंह, विष्णु दहिया, मन्नू बड़े, इत्यादि मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर माधव नगर थाना प्रभारी ने टूर्नामेंट में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस बल भेजा ताकि में कार्यक्रम सफल शांतिपूर्वक हो सके माधव नगर थाना से आए खेल प्रेमी एवं माहौल को शांत बनाने के लिए प्रधान आरक्षक विजेन्द्र तिवारी, रविन्द्र दुबे, आदर्श सिंह, अनिल सिंह, वीरेंद्र सिंह मौजूद थे।
ग्राउंड को बेहतरीन बनाने में एवं कमेटी को एकजुट रखने वाले ओंकार सिंह सेंगर के अथक प्रयासों से कई वर्षों से यहां पर टूर्नामेंट किया जा रहा है। टूर्नामेंट के सक्रिय सदस्य एवं व्यवस्था को बनाए रखने वाले आशीष श्रीवास्तव रोहित कॉल आशीष तिवारी एस चिन्ना राव रितेश सोनी चन्दू दहिया इत्यादि उपस्थित रहे।