राष्ट्रीय

CAA : ‘सियासी खींचतान’, में भाजपा सांसद को मिली धमकी

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हफ्ते भर से जारी उग्र विरोध प्रदर्शन सोमवार को शांत रहे। हालांकि दिल्ली से लेकर कोलकाता और सुदूर दक्षिण तक कानून के पक्ष में और इसके खिलाफ सियासी मोर्चाबंदी जारी रही। दिल्ली में राजघाट पर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ ‘सत्याग्रह’ किया, जिसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित तमाम बड़े नेता शामिल हुए। वहीं, कोलकाता में भाजपा ने कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में कानून के समर्थन में मार्च निकाला। दूसरी ओर, दक्षिण में भी कई जगह कानून के विरोध में प्रदर्शन हुए।

इसे भी पढ़ें-  IDBI बैंक से पूरी तरह बाहर होने का इरादा नहीं, LIC चेयरमैन ने बताया ह‍िस्‍सेदारी का फायदा

Leave a Reply