सपना चौधरी ने अब ढाया कहर, ‘बिंदास’ गाने पर किया बेधड़क डांस
नई दिल्ली। डांसर सपना चौधरी का बिंदास अवतार देखकर लोग दंग रह गए हैं। उन्होंने हरियाणवी गाने ‘छोरी बिंदास’ पर जबरदस्त डांस किया है। इस गाने में सपना चौधरी के शानदार डांसिंग मुव्स को देखकर लोगों का दिल बाग-बाग हो गया है। सपना चौधरी का यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और अब तक इस गाने को यू-ट्यूब पर 22 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस गाने में सपना चौधरी को अपने देसी अंदाज में ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है।
वहीं सपना चौधरी के डांस को एंजॉय करने के लिए इर्द-गिर्द में भारी संख्या में लोग मौजूद है और वह एकटक सपना चौधरी के डांस को देख रहे हैंl इस मौके पर सपना चौधरी ने काले सुनहरे रंग की सलवार कमीज पहन रखी हैl सपना चौधरी हरियाणा की डांसर है और उनके डांस के लोग दीवाने हैंl वह एक शो के लाखों रुपए लेती हैंl इतना ही नहीं उनके शो के दौरान भारी संख्या में बॉडीगार्ड को भी तैनात करना पड़ता हैl सपना चौधरी बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैl
You must log in to post a comment.