Latestदिल्‍ली

21-22 को कई ट्रेनें निरस्त, कुछ परिवर्तित रूट से चलेंगी, इस सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक

नई दिल्ली । ट्रेन यात्रियों को एक बार फिर परेशान होना पड़ेगा। इस बार सहारनपुर-अंबाला रेल सेक्शन पर यात्रा करने वालों को परेशान होना पड़ेगा। रेलवे ने आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए अंबाला रेल मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है।

पिलखानी-सरसावा और सरसावा-कालानौर स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाई के दो सब-वे के निर्माण के कारण 22 दिसंबर को सुबह 9 बजे से आठ घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इस कारण कई ट्रेनें कैंसल रहेंगी, तो कई परिवर्तित समय से चलेंगी। कुछ ट्रेनें 21 को भी प्रभावित रहेंगी।

कैंसल रहने वाली ट्रेनें
22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 64502 अंबाला-सहारनपुर पैसेंजर
22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 12063 हरिद्वार-ऊना हिमाचल लिंक एक्सप्रेस।
23 दिसंबर को ट्रेन संख्या 12064 ऊना हिमाचल-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस।

इसे भी पढ़ें-  Weather Update: सुबह छाया कोहरा, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन एवं इंदौर में हल्की बारि‍श होने की संभावना

आंशिक रूप से कैंसल ट्रेनें
22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 54541 मेरठ सिटी-अंबाला व सहारनपुर-अंबाला के बीच आंशिक रूप से कैंसल।
22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 54540 अंबाला-निजामुद्दीन ट्रेन अंबाला-सहारनपुर के बीच कैंसल रहेगी।
21 व 22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 54304 कालका-दिल्ली जंक्शन ट्रेन अंबाला-दिल्ली जंक्शन के बीच कैंसल।
21 दिसंबर को ट्रेन संख्या 15011 लखनऊ जंक्शन (एनई)-चंडीगढ़ ट्रेन सहारनपुर-चंडीगढ़ के बीच कैंसल रहेगी।
22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 15012 चंडीगढ़-लखनऊ ट्रेन चंडीगढ़-सहारनपुर के बीच कैंसल रहेगी।
22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 54539 निजामुद्दीन-अंबाला ट्रेन सहारनपुर-अंबाला के बीच कैंसल रहेगी।
22 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 64513 सहारनपुर-नंगलडैम ट्रेन सहारनपुर-अंबाला के बीच कैंसल रहेेगी।
22 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 12054/12053 अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस अंबाला-हरिद्वार-अंबाला के बीच कैंसल रहेगी।
22 दिसंबर को चलने वाली 14712/14711 श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस अंबाला-हरिद्वार-अंबाला के बीच कैंसल रहेगी।

इसे भी पढ़ें-  Election जिले के परिणामों में इस बार "लाडली बहना सरकार", देखें विजयी प्रत्याशियों के प्रमाणपत्र लेते फोटो

परिवर्तित रूट से चलने वाली ट्रेनें
21 दिसंबर को ट्रेन संख्या 14617 सहरसा-अमृतसर जन सेवा एक्सप्रेस मुरादाबाद-हापुड़-दिल्ली जंक्शन-पानीपत-अंबाला के रास्ते चलेगी।
22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर-सहरसा जन सेवा एक्सप्रेस अंबाला-पानीपत-दिल्ली जंक्शन-हापुड़-मुरादाबाद के रास्ते चलेगी।
21 दिसंबर को ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस मुरादाबाद-हापुड़-दिल्ली जंक्शन-पानीपत-अंबाला के रास्ते चलेगी।
20 दिसंबर को 5903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस मुरादाबाद-हापुड़-दिल्ली जंक्शन-पानीपत-अंबाला के रास्ते चलेगी।
22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस अंबाला-पानीपत-दिल्ली जंक्शन-हापुड़-मुरादाबाद के रास्ते चलेगी।
22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 54531 अंबाला-कालका पैसेंजर शाम 6:30 बजे की जगह शाम 7 बजे चलेगी।

इसे भी पढ़ें-  पोल ऑफ पोल्स: MP और राजस्थान में BJP, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार का अनुमान

Leave a Reply