Anti CAB Protest LIVE: कर्नाटक, बिहार में आज बुलाया गया बंद, दरभंगा में रेलवे ट्रैक को किया ब्लॉक
नई दिल्ली । देशभर में नागरिक कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। कर्नाटक और बिहार में आज इसके विरोध में बंद बुलाया गया है। बिहार के दरभंगा जिले में लाहिरासराय रेलवे स्टेशन पर CPI-M के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया। वहीं कर्नाटक में आज वामपंथी और मुस्लिम संगठनों के संघ द्वारा एक दिन के बंद का आह्वान किया गया है। बता दें, दिल्ली और असम के बाद अब महाराष्ट्र के कुछ शहरों में भी पहुंच गया है। बुधवार को पुणे में असम मूल के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, जबकि ठाणे और सोलापुर में स्थानीय लोगों ने कानून के विरोध में मार्च निकाला। इसके अलावा चेन्नई में भी प्रदर्शन किया गया।वहीं असम में हालात सामान्य हो रहे हैं। गुवाहाटी में मंगलवार को ही कर्फ्यू हटा लिया गया था। जबकि डिब्रूगढ़ में बुधवार को कर्फ्यू में 14 घंटे की ढील दी गई। शिलांग में भी बुधवार को कर्फ्यू में 14 घंटे की ढील दी गई।
Darbhanga: CPI-M workers block railway track at Laheriasarai railway station protesting against #CitizenshipAct and National Register of Citizens. #Bihar pic.twitter.com/Gf8h9WKwrx
— ANI (@ANI) December 19, 2019
You must log in to post a comment.