CAB Protest LIVE: नागरिकता कानून के नाम पर उपद्रव जारी, हावड़ा में इंटरनेट सेवाएं ठप
वेब डेस्क । देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध के नाम पर दिल्ली सहित कई स्थानों पर सोमवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। उप्र के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएएमयू), लखनऊ के नदवा कॉलेज और इंटीग्रल विश्वविद्यालय के छात्र सड़कों पर उतर आए, जबकि मऊ में उग्र प्रदर्शन हुआ। बंगाल में रेल और सड़क यातायात को ठप कर तोड़फोड़ की गई।वड़ा जिले में इंटरनेट सेवाएं आज शाम 5 बजे तक निलंबित रहेंगी। हैदराबाद में मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी, मुंबई में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस और आइआइटी चेन्नई के छात्रों ने भी विरोध प्रदर्शन किया।
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने नागरिकता संशोधन कानून पर कहा कि मैं केंद्र सरकार से इस असंवैधानिक कानून को वापस लेने की मांग करती हूं, अन्यथा भविष्य में इसके नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं। उन्हें आपातकाल जैसे हालात पैदा नहीं करने चाहिए, जैसे कांग्रेस ने पहले किए थे।
Bahujan Samaj Party (BSP) Chief Mayawati on #CitizenshipAmendmentAct: I demand central government to take back this unconstitutional law, otherwise it may lead to negative consequences in the future. They should not create emergency like circumstances, like Congress did earlier. pic.twitter.com/AduKMxzQup
— ANI UP (@ANINewsUP) December 17, 2019
You must log in to post a comment.