katni

Katni : बाइक की सीधी भिड़ंत में दो गंभीर

कटनी। कोतवाली के माईनदी क्षेत्र में रविवार की दोपहर दो मोटर सायकलों के बीच हुई सीधी भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय शनि पिता मिस्टर चौधरी व पहरूआ निवासी 24 वर्षीय मनीष रैदास की मोटर सायकल माईनदी क्षेत्र में आपस में टकरा कर पलट गई। जिसके कारण मोटर सायकल सवार दोनों युवक घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें-  DevDiwali Deepdan: घाटों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने एकसाथ दीप जलाए, रोशनी से बाबाघाट जगमगा गया

Leave a Reply