Katni : जुआरियों को गिरफ्तारी, जुआफड़ से 71 हजार रूपए बरामद
Advertisements
कटनी। कोतवाली के चांडक चौक क्षेत्र स्थित शराब दुकान के पास एक मकान में दबिश देकर आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 71 हजार 600 रूपए की जप्ती बनाई गई है। कोतवाली प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मुखबिर से चांडक चौक शराब दुकान के पास जुआ फड़ संचालित होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एक मकान में दबिश दी गई और उसके अंदर बिसात बिछाकर बैठे ईश्वरीपुरा वार्ड निवासी फहीम खान, स्लीमनाबाद निवासी दिनेश गुप्ता, बहोरीबंद निवासी मुकेश गुप्ता व शिवाजीनगर निवासी रजनीश पटेल को गिरफ्तार किया गया। कोवताली प्रभारी श्री विश्वकर्मा के मुताबिक आरोपियों के पास से 71 हजार 600 रूपए बरामद किए गए हैं तथा उनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Advertisements
You must log in to post a comment.