भारत ने 6 विकेट से वेस्टइंडीज को हरा कर बनाया रिकार्ड, कोहली ने उड़ाई बॉलरों की धज्जियां
हैदराबाद। वेस्टइंडीज के साथ पहले टी 20 में भारत ने 207 रन बना कर न सिर्फ मैच जीता वरन इतिहास भी रच दिया। विराट कोहली ने जोरदार पारी खेलकर वेस्टइंडीज टीम के बॉलरों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते 20 ओवर में 207 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने 8 बाल रहते मैच 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया कोहली ने नाट आउट 94 रन की जोरदार पारी खेली।
भारत ने तीन टी-20 की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए। टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बना लिए। विराट कोहली ने 50 गेंद पर 94 और लोकेश राहुल ने 62 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ये लगातार सातवीं जीत है। पिछली बार टीम इंडिया 2017 में हारी थी।
कोहली ने करियर का 23वां अर्धशतक लगाया। राहुल को खैरी पियरे ने पोलार्ड के हाथों कैच कराया। राहुल ने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। उन्होंनेटी-20 में 1000 रन पूरे किए। वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सातवें भारतीय हैं। राहुल ने करियर का सातवां अर्धशतक भी लगाया। रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए। खैरी पियरे की गेंद पर हेटमायर ने उनका कैच लिया।
चहल ने अश्विन की बराबरी की
इससे पहले विंडीज के लिए शिमरॉन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली। युजवेंद्र चहल नेदो विकेट लिए। चहल भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा 52 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने रविचंद्रनअश्विन की बराबरी की। चहल ने 52 विकेट के लिए 35 और अश्विन ने 46 मैच खेले।
You must log in to post a comment.