Latest

भारत ने 6 विकेट से वेस्टइंडीज को हरा कर बनाया रिकार्ड, कोहली ने उड़ाई बॉलरों की धज्जियां

हैदराबाद। वेस्टइंडीज के साथ पहले टी 20 में भारत ने 207 रन बना कर न सिर्फ मैच जीता वरन इतिहास भी रच दिया। विराट कोहली ने जोरदार पारी खेलकर वेस्टइंडीज टीम के बॉलरों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते 20 ओवर में 207 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने 8 बाल रहते मैच 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया कोहली ने नाट आउट 94 रन की जोरदार पारी खेली।

इसे भी पढ़ें-  Election news कलेक्टर और एसपी ने शहडोल जिले की सीमा से लगे बरही में चेकपोस्ट स्थापित करने किया स्थल निरीक्षण

भारत ने तीन टी-20 की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए। टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बना लिए। विराट कोहली ने 50 गेंद पर 94 और लोकेश राहुल ने 62 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ये लगातार सातवीं जीत है। पिछली बार टीम इंडिया 2017 में हारी थी।

कोहली ने करियर का 23वां अर्धशतक लगाया। राहुल को खैरी पियरे ने पोलार्ड के हाथों कैच कराया। राहुल ने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। उन्होंनेटी-20 में 1000 रन पूरे किए। वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सातवें भारतीय हैं। राहुल ने करियर का सातवां अर्धशतक भी लगाया। रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए। खैरी पियरे की गेंद पर हेटमायर ने उनका कैच लिया।

इसे भी पढ़ें-  katni विश्व शांति दिवस पर केंद्रीय विद्यालय में विविध कार्यक्रम

चहल ने अश्विन की बराबरी की

इससे पहले विंडीज के लिए शिमरॉन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली। युजवेंद्र चहल नेदो विकेट लिए। चहल भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा 52 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने रविचंद्रनअश्विन की बराबरी की। चहल ने 52 विकेट के लिए 35 और अश्विन ने 46 मैच खेले।

इसे भी पढ़ें-  Katni Rail News: NKJ यार्ड के रिमॉडलिंग का कार्य शुरू, कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले