कटनी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज, कार्यकर्ताओं से पूछा हालचाल
कटनी। विवाह समारोह में शामिल होने कटनी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह होटल अरिन्दम में कार्यकर्ता पदाधिकारियों से काफी आत्मीयता से मिले। होटल में संक्षिप्त तौर पर पूर्व सीएम ने कार्यक्रतयाओं से बेहद प्रफुल्लित मन से बातचीत की, साथ सभी से जनता के हितों के लिए सक्रिय रहने के लिए कहा।
पूर्व सीएम के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भाजपाई होटल पहुंचे थे। श्री चौहान रात्रि में विधायक संजय पाठक के साथ सिहोरा से कटनी पहुंचे थे। सुबह जबलपुर रवाना होने से पहले पहले होटल अरिन्दम फिर सुबह नाश्ते के लिए विधायक संदीप जायसवाल के निवास पर पहुंचे।
इससे पहले पूर्व सीएम ने भाजपा जिलाध्यक्ष तथा दोनो विधायकों से एकांत में कुछ चर्चा भी की। मुलाकात के बाद शिवराज सिंह जबलपुर रवाना हो गए।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री संजय पाठक, विधायक संदीप जायसवाल, जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी सहित कई भाजपाई उपस्थित थे। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे के भाई के विवाह में शामिल होने गुरुवार की रात सिहोरा फिर यहां से रात्रि विश्राम के लिए कटनी आये थे।
जबलपुर जाते वक्त श्री चौहान ने गृहस्थ संत दद्दा जी से आशीर्वाद लिया तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली