Katni : बाइक चोरी कर भाग रहे बदमाश को भीड़ ने पकड़ा
कटनी। मुख्य रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म एक के बाहर बाइक लेकर भाग रहे एक युवक को भीड़ ने पकड़ लिया। पूछने पर बाइक लेकर भाग रहे युवक ने बाइक अपनी बताते हुए जाने का प्रयास किया। शोर शराबा सुनकर बाइक का असली मालिक वहां पहुंच गया।
तब जाकर लोगों ने भाग रहे युवक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार देवगांव रीठी से रोजाना दूध का व्यवसाय करने आने वाले खुशीराम यादव अपनी बाइक जिसें दूध के चार खाली डिब्बे टंगे हुए थे। दोपहर लगभग तीन बजे वे एटीएम के सामने रोजाना की तरह बाइक खड़ी कर समीप ही कॉम्पलेक्स तथा आसपास मौजूद चाय की दुकानों में गए थे। उसी दौरान एक युवक एक युवक बाइक लेकर भागते हुए पकड़ा गया।
खुशीराम के अनुसार उसने बाइक लॉक की थी। एटीएम के पास मौजूद लोगों के अनुसार पास ही खड़ी एक अन्य बाइक चालक से युवक ने चॉबी गुमने की बात कहकर चॉबी मांगी। लॉक खुलने के बाद उसे चॉबी लौटा दी। थोड़ी देर वह वहीं टहलता रहा। अचानक उसने किक मारी और जैसे ही बाइक लेकर जाने लगा एक अन्य दूध बेचने वाले ककी नजर उस पर पड़ गई और उसने शोर कर दिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक का नाम आशीष बताया गया।
जिसे पुलिस जवान सर्कुेलेटिंग एरिये से पकड़कर दूध वाहन मालिक के साथ थाने ले गए थे। चोरी करवाना युवक नशे मे धुत बताया गया है।
You must log in to post a comment.