राष्ट्रीय

जेल डीआईजी भोपाल सडक हादसे में घायल

भोपाल। जिले में एक सड़क हादसे में मध्यप्रदेश जेल विभाग के डीआईजी सुहैल अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। साथ ही उनके पीए अशोक आर्य भी घायल हुए हैं।गंभीर रूप से घायल डीआईजी और उनके पीए को भोपाल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, डीआईजी जेल शासकीय कार्य से अशोकनगर जा रहे थे।जहां बहादुरपुर थाना इलाके के अतरेजी मोड पर उनका शासकीय वाहन सामने से आ रही एक बस प्रिंस ट्रेवल्स की बस एम पी 19, टी 9095 से आमने सामने से टक्करा गया जिससे सुहैल अहमद बुरी तरह घायल हो गए साथ उनके पीए अशोक आर्य को भी गंभीर चोट लगी है

इसे भी पढ़ें-  IDBI बैंक से पूरी तरह बाहर होने का इरादा नहीं, LIC चेयरमैन ने बताया ह‍िस्‍सेदारी का फायदा

Leave a Reply