katniमध्यप्रदेश

बरही हॉस्पिटल में प्रसूता ने दिया एक साथ 4 बच्चों को जन्म, चिकित्सक हैरान

बरही, कटनी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही में मंगलवार की शाम एक प्रसूता ने 4 शिशुओ को जन्म दिया। इस कुदरत के करिश्मे के बाद यहां का पूरा अस्पताल स्टाफ आश्चर्य में है। देश मे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी हैं किंतु बरही अथवा जिले में यह पहला मामला है। दुःखद बात यह कि प्रिम्योचर डिलिवरी होने के कारण बच्चों का पूर्ण विकास नहीं हो पाया लिहाजा कुछ मिनटों के बाद ही चारों नवजात शिशुओं की धड़कन थम गईं।

इसे भी पढ़ें-  MP के सभी नर्सिंग कॉलेजों की CBI जांच तीन माह में करने HC के आदेश

जानकारी के अनुसार बरही क्षेत्र के ग्राम बिचपुरा निवासी रेखा पति राजेश कोल को आज दोपहर प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रसव के दौरान डियूटी स्टाफ उंस वक्त अचरज में पड़ गया जब महिला ने 4 बच्चों को जन्म दिया। मौजूद डियूटी स्टाफ के अनुसार बच्चों को बचाने की कोशिश की गईं लेकिन जन्मे शिशुओ की कुछ मिनटों में ही सांस थम गईं। बताया गया है कि समय से दो माह पूर्व ही डिलेवरी हो गई, जिससे शिशु विकसित नही हो पाए थे, प्रसूता स्वस्थ है।

इसे भी पढ़ें-  katni police no.1 in CM helpline सीएम हेल्पलाईन शिकायत निराकरण में कटनी पुलिस अव्वल, SP अभिजीत रंजन की बड़ी उपलब्धि