बरही हॉस्पिटल में प्रसूता ने दिया एक साथ 4 बच्चों को जन्म, चिकित्सक हैरान
बरही, कटनी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही में मंगलवार की शाम एक प्रसूता ने 4 शिशुओ को जन्म दिया। इस कुदरत के करिश्मे के बाद यहां का पूरा अस्पताल स्टाफ आश्चर्य में है। देश मे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी हैं किंतु बरही अथवा जिले में यह पहला मामला है। दुःखद बात यह कि प्रिम्योचर डिलिवरी होने के कारण बच्चों का पूर्ण विकास नहीं हो पाया लिहाजा कुछ मिनटों के बाद ही चारों नवजात शिशुओं की धड़कन थम गईं।
जानकारी के अनुसार बरही क्षेत्र के ग्राम बिचपुरा निवासी रेखा पति राजेश कोल को आज दोपहर प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रसव के दौरान डियूटी स्टाफ उंस वक्त अचरज में पड़ गया जब महिला ने 4 बच्चों को जन्म दिया। मौजूद डियूटी स्टाफ के अनुसार बच्चों को बचाने की कोशिश की गईं लेकिन जन्मे शिशुओ की कुछ मिनटों में ही सांस थम गईं। बताया गया है कि समय से दो माह पूर्व ही डिलेवरी हो गई, जिससे शिशु विकसित नही हो पाए थे, प्रसूता स्वस्थ है।
You must log in to post a comment.